अम्बिकापुर : नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 अप्रैल को
अम्बिकापुर:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के सचिव श्री जनार्दन खरे ने बताया है कि 11 अप्रैल 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारार 138, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम संबंधी वाद, विद्युत एवं जल संबंधी देयक, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, सेवा संबंधी मामले, राजस्व, दीवानी तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों (बैंक, श्रम, बिजली व जल संबंधी) आपसी समझौतों के माध्यम से शीघ्र व त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत का लाभ उठाकर शीघ्र सुलभ न्याय प्राप्त करने की अपील की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के फोन नम्बर 07774-236203 तथा तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर या अपने निकटतम विधिक सेवा संस्थान के फोन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।