breaking lineछत्तीसगढ़बिलासपुर
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी : दावा आपत्ति 23 मार्च तक
बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं के नियुक्ति हेतु ग्राम बांधा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक बांधा-1, ग्राम चोरहा सिंघनपुरी के आंगनबाड़ी केन्द्र चोरहा सिंघनपुरी एवं ग्राम जोगीपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक जोगीपुर-1 से प्राप्त आवेदन पत्रों के मूल्यांकन पश्चात अनंतिम मूल्यांकन पत्रक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर, जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत बांधा, घोघरा एवं डोमनपुर तथा संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों में चस्पा किया गया है। इस संबंध में 17 मार्च से 26 मार्च 2020 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर में कार्यालयीन समय पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।