breaking lineछत्तीसगढ़बिलासपुर
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी : दावा आपत्ति 23 मार्च तक
बिलासपुर: उप संचालक उद्यान से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में संरक्षित खेती, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट एचडीपीई वर्मी बेड, उद्यानिकी में यंत्रीकरण तथा पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट घटकों में इच्छुक कृषकों से अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अनुदान के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये विकासखंडवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड बिल्हा में 23,मस्तूरी में 24, तखतपुर में 25, कोटा में 26, गौरेला में 27, पेण्ड्रा में 30 एवं मरवाही में 30 मार्च 2020 को शिविर आयोजित है।
ऐसे कृषक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, सामग्री की गुणवत्ता एवं अन्य जानकारी प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड धान मंडी तोरवाचौक बिलासपुर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।