breaking lineछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा : सांसद निधि के तहत सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 19 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति
दंतेवाड़ा: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज की अनुशंसा तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दन्तेवाड़ा द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत कारली में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिये 19 लाख 88 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। उक्त निर्माण कार्य को योजना के प्रावधानों का परिपालन कर आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यान्वयन एजेंसी पुलिस अधीक्षक दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा को दिये गए हैं।