सिद्धि माता मंदिर में कोरोना वायरस केा देखते हुए समिति प्रबंधन ने बलि प्रथा बंद करने का निर्णय लिया
बेमेतरा- चीन के बुहान से फैली नोवल कोराना वायरस का कहर पर पूरे विश्व में महामारी को रूप ले लिया है। डब्लूएचओ ने इस वायरस को महामारी के नाम से घोषित कर दिया है। चीन सहित सभी बड़े देशो में कोरोना वायरस का डर इस कदर छाया है कि अब छत्तीसगढ़ के शहर से लेकर गांव तक कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए एतिहायति कदम उठाए जा रहे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस संका्रमक वायरस के रोकथाम के साथ अब निजी मंदिर देवालय के प्रबंधन में साथ नजर आ रहे है।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के संडी गांव की सि़द्धी माता मंदिर में समिति ने सदियो से चली आ रही बलि प्रथा को इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप से बंद करने का फैसला लिया। यह मंदिर बेरला तहसील में है। मंदिर समिति प्रबंधन के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक, जिला चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी को पत्र देकर समिति के इस निर्णय का अवगत कराया है। समिति ने साथ ही यह भी बताया कि कोराना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य शासन, जिला प्रशासन के साथ है। कोरान वायरस को देखते हुए इस बार मंदिर में होन वाली बलि प्रथा को रोक लगाई जा रही है। साथ ही यह जो मेला आयोजित होती थी, इसबार भी कोई मेला नहीं होगा। समिति ने यह भी कहा कि मंदिर में जनअस्था के अनुरूप बलि प्रथा को छोड़कर सभी अनुष्ठान होंगे। समिति ने बताया कि यहा प्रतिदिन मंदिर के आसपस विशेष सफाई की जा रही हैं मिट्टी तेल और फिनाईस का छिड़काव किया जा रहा है। समिति ने नवरात्र के दौरान विशेष सुरक्षा की मांग की है।