अम्बिकापुर : प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा के आवेदन 11 अप्रैल तक
अम्बिकापुर:सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चयन परीक्षा के लिए आवेदन 11 अप्रैल 2020 तक जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अम्बिकापुर में कर सकते हैं। प्रवेश हेतु प्राप्त चयन परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2020 को प्रातः 10ः30 बजे जिला स्तर पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में पूर्णतया तथा आंशिक रूप से शामिल एवं घोषित जिलों के अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शालाओं से पूर्व माध्यमिक कक्षा 8वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापरक माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा एवं इस स्तर स्तर पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की होने वाली इंजीनियरिंग, मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतुुु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है। वर्तमान में सरगुजा जिले में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। संस्था में 50 बालक तथा 50 बालिका कुल 100 सीटों पर प्रवेश दी जाएगी।
प्रवेश में आरक्षण – अनुसूचित क्षेत्रों एवं उपयोजना क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस की जनसंख्या के अनुपात में सीटें निर्धारित होंगी। अ.ज.जा. 53 प्रतिशत, अ.जा. 13 प्रतिशत, अ.पि.व. 20 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस 10 प्रतिशत आरक्षित रहेगा।