बेमेतरा : कलेक्टर ने बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल के नुकसान के आंकलन करने के दिए निर्देश
बेमेतरा:कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निकारण की जानकारी ली। जन शिकायत निवारण विभाग (पी.जी.एन ) से प्राप्त पत्रो के निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधीश ने हाल ही मे बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल के नुकसान के आंकलन करने के निर्देश राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन के निर्देश पर जिन किसानों का पहले से टोकन कटा है उन किसानों से धान खरीदी की जाए। उन्होने उपार्जन केन्द्रो से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनगणना कार्य की जानकारी ली इसके अलावा उन्होने विधान सभा सत्र के प्रश्नों एवं ध्यानाकर्षण का जवाब समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को भी देवें।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से शहरी क्षेत्रों मे राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत आबादी भूमि के पट्टों के नवीनीकरण की जानकारी ली बैठक मे जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायतो के सी.ई.ओ., नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।