कवर्धा- प्रतिवर्ष चैत कृष्ण पक्ष की तेरस के अवसर पर भोरमदेव मंदिर प्रांगण में भोरमदेव महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन होता रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालु आते है। इस वर्ष यह तिथि 21, 22 और 23 मार्च 2020 को पड़ रही है, जिसमें देश एवं विदेश से मंदिर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण के पहुंचने की संभावना है। चूंकि देश के विभिन्न स्थानों में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकरण संज्ञान में आ रहें है।
अतः तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्री भोरमदेव मंदिर के केवल पुजारियों द्वारा भगवान श्री महादेव की भव्य पूजन महाभिषेक किया जायेगा। इस प्रकार उक्त तीन दिवस 21, 22 एवं 23 मार्च 2020 को भोरमदेव मंदिर श्रद्वालुओं के लिये पूर्ण रूप से बंद रहेगा।