धमतरी : जिला पंचायत धमतरी के सभापति/सदस्य नियुक्त
धमतरी:अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री दिलीप अग्रवाल द्वारा जिला पंचायत धमतरी के स्थायी समिति के सभापति/सदस्यो का निर्वाचन की कार्रवाई कराई गई। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47(2) में दिए गए प्रावधानों के तहत पूर्व निर्धारित पांच स्थायी समितियों के अतिरिक्त जिला पंचायत की साधारण सम्मिलन में पारित संकल्प के आधार पर अन्य स्थायी समितियां गठित किए जाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के पालन में जिला पंचायत धमतरी की साधारण सभा के सम्मिलन 14 मार्च में पारित संकल्प अनुसार तीन अन्य स्थायी समितियों सहित कुल आठ स्थायी समितियों का गठन के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी से मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की सभापति श्रीमती कांति सोनवानी हैं। इसके सदस्य श्री निशु चन्द्राकर, श्री गोविन्द साहू, श्रीमती सुमन साहू, श्रीमती तारनी चन्द्राकर, श्रीमती कविता बाबर, सुश्री कांति कंवर और श्रीमती मीना बंजारे हैं। इसी तरह कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती तारनी चन्द्राकर, सदस्य श्री गोविन्द साहू, सुश्री कांति कंवर और श्री मनोज साक्षी, शिक्षा स्थायी समिति के सभापित श्री निशु चन्द्राकर, सदस्य श्रीमती सुमन साहू, श्रीमती दमयन्तीन साहू और श्री खुबलाल ध्रुव हैं। संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के सभापति श्रीमती मीना बंजारे, सदस्य श्रीमती कविता बाबर, श्रीमती कुसुमलता साहू, श्री मनोज साक्षी, सहकारिता और उद्योग स्थायी समिति के सभापति श्री गोविन्द साहू, सदस्य सुश्री कांति कंवर, श्रीमती कविता बाबर, श्रीमती अनिता ध्रुव, वन स्थायी समिति के सभापति श्रीमती कविता बाबर, सदस्य श्री गोविन्द साहू, श्री मनोज साक्षी, श्रीमती तारनी चन्द्राकर हैं। इसी तरह महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य स्थायी समिति के सभापति श्रीमती सुमन साहू, सदस्य श्रीमती तारनी चन्द्राकर, श्रीमती कुसुमलता साहू, श्रीमती मीना बंजारे और खनिज प्रबंधन स्थायी समिति के सभापति सुश्री कांति कंवर तथा सदस्य श्रीमती सुमन साहू, श्रीमती कुसुमलता साहू और श्रीमती मीना बंजारे हैं।