मुंगेली : मुंगेली जिलेे के जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में आईशोलेशन वार्ड स्थापित
मुंगेली:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के तहत जिले में आवश्यक सभी तैयारियां की गई है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूकता किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल कदम उठाते हुए आइशोलेशन वार्ड, चिकित्सकों एवं स्टाफ की टीम तैयार की गई है। जिला चिकित्सालय में 3 बेड का आईशोलेशन वार्ड बनाये गये है। जिला चिकित्सालय का इमरजेंसी नंबर 9111420188 है। इसी तरह विकासखण्ड पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में 2 बेड का आइशोलेशन वार्ड बनाये गये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया का इमरजेंसी नंबर 9425564369 है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में 3 बेड का आइशोलेशन वार्ड बनाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव का इमरजेंसी नंबर 9755389871 है। विकासखण्ड लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 बेड का आइशोलेशन वार्ड बनाया गया है। लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का इमरजेंसी नंबर 9109258263 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है। कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। विशेष रूप से जिनको सर्दी खासी है, ऐसे मरीजो से कपडे़ का रूमाल रखकर एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। लोगोें से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करना ही ज्यादा अच्छा रहेगा। बाहर से आने-जाने वाले लोगों के संपर्क से बचे। आवश्यक न हो तो स्वयं भी आना जाना न करें। सर्दी खांसी से पीड़ित व्यक्ति सर्जिकल मास्क या रूमाल का उपयोग करें। खांसी या सर्दी का संक्रमण एक से दो मीटर की दूरी तक होता है। कोरोना वायरस के संबंध मे किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें । सावधानी के संबंध में अपने हाथ को आंख, नाक, मंुह आदि के संपर्क में बार-बार न लायें। साबुन से बार-बार हाथ धोयंे। अधिक जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते है।