breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर : हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 50 हजार 668 परीक्षार्थी हुए शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल मुख्य परीक्षा में आज तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालय, कन्नड और उड़िया विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 3 लाख 58 हजार 652 परीक्षार्थियों में से 3 लाख 50 हजार 668 शामिल हुए। परीक्षा में 7 हजार 984 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। मण्डल के पोर्टल से आज एक नकल प्रकरण की सूचना प्राप्त हुई है। सभी स्थानों पर परीक्षा का संचालन संतोषजनक पाया गया है।