रायपुर : मंत्री और विधायकों ने स्वर्गीय श्री दखलूराम भगत को दी श्रद्धांजलि
रायपुर: प्रदेश के मंत्री और विधायकों सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आज ग्राम पार्वतीपुर पहुंचकर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता स्वर्गीय श्री दखलूराम भगत को श्रद्धांजलि दी। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव, श्री शिशुुपाल सोरी, सुश्री शकुंतला साहू, श्रीमती ममता चंद्राकर, श्रीमती छन्नी चन्दू साहू, श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, श्री शैलेश पांडेय, श्री लालजीत सिंह राठिया एवं श्रीमती अंबिका सिंह देव ने खाद्य मंत्री श्री भगत और उनके परिजनांे से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।