breaking lineछत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर : सुराजी सैनिकों ने बचाई 1704 से अधिक जिंदगियां : समय पर मिली चिकित्सा सुविधाएं

सुगम स्वस्थ सूरजपुर में लगातार जुड़ रहे स्वैच्छिक सुराजी सैनिक
प्रोत्साहन राशि बतौर किया गया 5 लाख 77 हजार रूपए का भुगतान

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में चिकित्सा सेवाओं को सर्वसुगम उपलब्धता के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के सुगम स्वस्थ सूरजपुर के अंतर्गत शुरू की गई पहल में सुराजी स्वैच्छिक जीवन रक्षक सैनिक के रूप में वाहन स्वामियों व चालकों के द्वारा अभी तक 1704 मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पहल में शामिल अपने गांव सहित आस-पास में गंभीर हालातों में चिकित्सा सुविधाएं त्वरित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला अस्पताल तक समय से पहुचाने के लिए सुगम स्वस्थ सूरजपुर पहल के तहत् इस मुहिम से जोड़ने के लिए प्रारंभ किया गया, जिसमें एंबुलेंस तथा 108 सर्विस वाले वाहन के सभी जगह उपलब्ध न होने पर नई सोच का उदय करते हुए ग्राम स्तर के वाहन मालिकों को प्रोत्साहित किया गया और उपलब्ध वाहनों को पंजीकृत कर एम्बुलेंस के कार्य में लाया जा रहा है।

इससे चिकित्सा के क्षेत्र में नई क्रांति आई है, किसी भी आपातकालीन स्थिति में सुगम स्वस्थ सूरजपुर की वाहनें मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुॅचाने में सहायक बनीं हैं। वर्तमान समय में सुगम स्वस्थ्य सूरजपुर की सेवाओं से प्राप्त आंकड़ों की बात करें तो 16 मार्च 2020 की स्थिति में कुल 1183 वाहनों सुगम स्वस्थ सूरजपुर अंतर्गत पंजीकृत किया गया है, जिनके माध्यम से कुल 1704 मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र तक लाया गया है। मरीजों को एक फोन काॅल से तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने वाले ये वाहन चालक आज सुराजी सैनिक नाम से पुकारे जाने लगे हैं अबतक स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा मरीजों को केन्द्र तक लाने के एवज में प्रोत्साहन राशि के तौर पर सुराजी सैनिकों को कुल 5 लाख 77 हजार एक सौ रूपये का भुगतान किया गया है। जिले में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति का आकलन इस बात से लगाया जा सकता है कि मातृ मृत्यु दर 271 एवं नवजात शिशु मृत्यु दर 55 है। विशलेषण करने पर यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होता है कि इन मृत्यु में एक बडा कारण व्यक्ति का अस्पताल में सही समय पर नहीं पहुंच पाना है। जिले में छः 108 एम्बुलेंस, 11 महतारी एक्सप्रेस (102) की सेवा भी उपलब्ध है। गत वर्ष 2018-19 जिलें में 615 में घर प्रसव हुए हैं। इसका मूल कारण भी अस्पताल तक व्यक्ति का नहीं पहुंच पाना हीं है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर मलेरिया एवं उल्टी दस्त आदि संक्रमित रोगों से भी बडी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं। ऐसी स्थिति में त्वरित ईलाज हेतु अस्पताल तक नहीं पहुंच पाने के कारण महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। यदि आम जनता सरलता से चिकित्सालय तक पहुंच सके उस दशा में उनका उचित ईलाज सरलता से संभव हो पाता है। समय पर नहीं पहुंचने की स्थिति में कई बार रोगों की जटिलता जानलेवा भी हो जाती है। आम नागरिक को अस्पताल तक सरलता से पहुंचाने हेतु एक अभिनव प्रयोग की आवश्यकता है। अभिनव प्रयोग की अवधारणा यह है कि वाहन के पहुंचने की बजाए रोगी के ग्राम से हीं वाहन की उपलब्धता कराने से अस्पताल पहुंचने के समय में बडी कमी लाई जा सकती है। इससे गर्भवती माता के प्रसव में एवं अन्य जटिल प्रकरण में रोगी को तत्काल लाभ प्रदाय किया जा सकता है। इसे मूर्त रूप देने के लिए जिले में सुगम स्वस्थ सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा सेवा प्रारंभ की गयी है। जिससे दूरस्थ ग्रामवासियों को लाभ प्राप्त हो रहा है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!