अम्बिकापुर : बडे कार्यालयों एवं औद्योगिक संघों के कार्यालयों में स्थापित किए जाएंगे हेल्प डेस्क
अम्बिकापुर:नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य में जिन स्थानों में बड़ी संख्या में व्यक्ति कार्यरत हैं उन स्थानों, कार्यालयों एवं औद्योगिक संघों के कार्यालयों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समन्वय से कोरोना वायरस महामारी संबंधी हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने परिपत्र जारी कर संचालक उद्योग, प्रबंधन संचालक सीएसआईडीसी, संयुक्त संचालक राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड, मुख्य निरीक्षक वाष्पयंत्र तथा पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा है। परिपत्र में कहा गया है कि इस हेल्प डेस्क में प्रातः 9 बज से सायं 4 बजे तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सभी संस्थानों में उपस्थित नागरिकों एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी, साफ-सफाई तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी तथा होम आईसोलेशन से संबंधित जानकारी दी जाए। प्रत्येक कार्यालय में हैंड वाश हेतु समुचित व्यवस्था, अधिकारियों कर्मचारियों के लिए मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी अधिकारी या कर्मचारी में सर्दी, बुखार आदि संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसे कार्य स्थल में उसकी उपस्थिति पर जोर न दिया जाए।