बेमेतरा : महात्मा गांधी नरेगा :जिला अभिसरण समन्वय समिति गठित
बेमेतरा:कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा)श्री शिव अनंत तायल ने राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले मे 14 सदस्यीय जिला अभिसरण समन्वय समिति का गठन किया है। महात्मा गांधी नरेगा का अन्य विभागध्योजनाओं से अभिसरण अंतर्गत लिए जाने वाले कार्यों की सुनियोजि कार्य योजना तैयार करने यह समिति गठित की गई है। समिति के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 मे मनरेगा से साथ-साथ अन्य विभागों से अभिसरण करवाये जाने वाले कार्यों की कार्य योजना तैयार करवाने के अलावा डिस्ट्रिक कन्वर्जेन्स प्लान तैयार किया जायेगा। समिति मे कलेक्टर जिला बेमेतरा अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत सदस्य सचिव, अन्य सदस्यों मे उप संचालक कृषि विभाग, उप वनमण्डलाधिकरी, सहायक संचालक उद्यान, सहायक संचालक मछली पालन विभाग, उप संचालक पशुधन विकास विभाग, खाद्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता-ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. शामिल है।