breaking lineछत्तीसगढ़धमतरी
धमतरी : पुराना ई-मेल आई.डी. 31 मार्च से हो जाएगा बंद , लीड बैंक कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा का
धमतरी:लीड बैंक कार्यालय द्वारा वर्तमान में ई-मेल आई.डी. lbc.dhamta@denabank.co.in उपयोग में लाया जा रहा है। गौरतलब है कि एक अप्रैल 2019 से देना बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा हो गया है। इसके मद्देनजर लीड बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा का नया ई-मेल आई.डी. बदल गया है एवं एक मार्च 2020 से ई.मेल आई.डी. lbc.dhamta.edb@bankofbaroda.com उपयोग में लाई जा रही है। अग्रणी जिला प्रबंधक, अग्रणी बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा ने सभी बैंकर्स एवं शासकीय विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया है कि लीड बैंक कार्यालय के नवीन ई-मेल आई.डी. lbc.dhamta.edb@bankofbaroda.com में लीड बैंक से संबंधित जानकारी प्रेषित किया जाए। उन्होंने बताया कि पुराना ई मेल आई.डी. 31 मार्च 2020 से बंद हो जाएगा।