breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर : नल-जल योजना से ग्रामीण लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल योजना के लिए 1.65 करोड़ स्वीकृत
रायपुर:लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग द्वारा कोण्डागांव जिले में बड़ी आबादी के 5 ग्रामों में ग्रामीणजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नल-जल योजना के लिए एक करोड़ 65 लाख 77 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले के माकड़ी विकास के ग्राम अमरावती में नल-जल प्रदाय योजना के लिए 28.87 लाख, विकास खण्ड केशकाल के ग्राम बड़ेठेमली में 36.60 लाख, ग्राम करंजी में 41.90 लाख, बोटीकनेरा में 27.91 लाख, खंचगांव में 30.49 लाख की लागत से नल-जल योजना स्वीकृत की गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी नल-जल योजना को समय-सीमा में पूरा कर योजना का लाभ ग्रामीण जनता को शीघ्र प्रदाय कराया जाना सुनिश्चित करंे।