breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : कोरोना: केन्द्र सरकार ने व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर, छत्तीसगढ़ सरकार ने टोल फ्री निदान 1100 नंबर किया जारी

कोरोना से संबंधित षिकायतों और जानकारियों के लिये जनसामान्य कर सकते हैं डायल

कोरबा:कोरोना वायरस को लेकर बनी मौजूदा स्थिति में भ्रामक सूचनाओं और जानकारियों से बचने के लिये केन्द्र सरकार ने व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इस नये हेल्पडेस्क नंबर $91-90131 51515 पर अब कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप्प के जरीये कोरोना से जुड़े सवाल कर सकते हैं और पुष्ट जानकारी ले सकते हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आज प्रदेष के सभी शहरी क्षेत्रों के नागरिकों के लिये निदान-1100 की सेवाओं में कोरोना वायरस से संबंधित शिकायतों किए जाने के प्रावधान को भी जोड़ा दिया है।

प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में निवासरत नागरिक अब टोल फ्री नम्बर निदान-1100 में भी कोरोना वायरस से संबंधित शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त स्विमिंग पूल, जिम, मॉल, स्पा, ब्यूटी पार्लर, कोचिंग सेंटर, क्लब, वॉटर पार्क आदि बंद किए जाने के निर्देश दिये गए हैं। जागरूक नागरिक इस आदेश का उल्लंघन कर रहे संस्थानों एवं व्यक्तियों की शिकायत 1100 पर फोन कर दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही 1100 नंबर पर फोन करके हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे या भारत के अन्य संक्रमित इलाकों से शहर में आये लोगों की जानकारी भी प्रषासन को दी जा सकती है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!