breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर : कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी विभागों में बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर जरूरी विभागीय व्यवस्थाएं करेंगे सुनिश्चित
रायपुर:सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के लगातार संपर्क में रहकर जरूरी समन्वय व सहयोग प्रदान करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज परिपत्र जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी विभागों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर त्वरित सहयोग करने कहा है। उन्होंने सभी विभागीय सचिवों को स्वास्थ्य व अन्य विभागों से समन्वय के लिए उपयुक्त वरिष्ठता एवं कार्यक्षमता के नोडल अधिकारी नियुक्त कर स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सूचित करने कहा है।