breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर : राज्य सरकार ने अप्रैल और मई माह का चावल, नमक एवं शक्कर का एकमुश्त आबंटन किया जारी
रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के उपायों के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशनकार्डधारकों को अप्रैल एवं मई माह 2020 का चावल का एकमुश्त वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए खाद्य विभाग द्वारा आबंटन जारी करते हुए अंत्योदय, प्राथमिकता और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को माह अप्रैल एवं मई 2020 का चांवल के साथ नमक और शक्कर का भी एकमुश्त वितरण माह अप्रैल 2020 में करने के निर्देश जारी किए गए हैं।