breaking lineछत्तीसगढ़ब्यूटी / हेल्थरायपुर
छत्तीशगढ़ सरकार ने सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम का किया अधिग्रहण, आदेश जारी
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मरीजों के कारण राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण किया है। अब राज्य के निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग होम सरकार के अधीन रहेंगे। कहा गया है कि संक्रामक रोग के प्रसार को रोकने और नियंत्रण के लिए राज्य के सभी निजी महाविद्यालय, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल का अधिग्रहण करना आवश्यक हो गया है। अधिग्रहण के संबंध में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्राधिकृत अधिकारी ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार आज 26 मार्च से आगामी आदेश तक अधिग्रहण किया गया है।