लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित की जाए- मुख्य सचिव श्री मण्डल
सभी अधिकारियो को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ काम करने के दिए निर्देश
कवर्धा- मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने पूरे देश में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आगामी तीन सप्ताह के लिए किए गए लाॅक डाउन के निर्णय का छत्तीसगढ़ राज्य में भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने इस सम्बंध में आज 26 मार्च को राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सभी संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के अलावा स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की वीडियो क्रांफ्रेंसिंग लेकर उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने मौजूदा स्थिति को अत्यन्त चुनौतिपूर्णं बताते हुए सभी अधिकारियों को पूरे जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य के सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं कि लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। हर हाल में सभी के लिए भोजन का प्रबंध करना आवश्यक है। श्री मण्डल ने अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं कि आम नागरिकों को रोजमर्रा एवं अति आवश्यक चिजों के प्रबंध करने में कठनाईयों का सामना ना करना न पड़े।
मुख्य सचिव ने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान अपने ड्यूटी के लिए घर से बाहर निकलने वाले अधिकारी-कर्मचारियो तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने ईलाज एवं बचाव कार्य में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्वंय सेवकों का उत्साहवर्धन एवं माॅरल सपोर्ट करने को कहा। वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह, वनमंडाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, अपर कलेक्टर श्री जेके धु्रव, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, सिविल सर्जन डाॅ सुजाॅय मुखर्जी, जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम, अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।