breaking lineकबीरधाम

कलेक्टर ने नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनसामान्य से आर्थिक सहयोग की अपील

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है।

कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने इस बीमारी के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनसामान्य से आर्थिक सहयोग हेतु अपील की है। आर्थिक सहयोग हेतु बैंक खाता क्रमांक जारी किया है। इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा मंत्रालय रायपुर में मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से संचालित खाता क्रमांक 30198873179, आईएफएससी कोड एसबीआईएन00004286 में अथवा डी.सी.बी. बैंक कवर्धा में कलेक्टर कबीरधाम के नाम से संचालित खाता क्रमांक 26013600000019, डीसीबीएल0000260 में आर्थिक सहयोग के रूप में राशि जमा की जा सकती है। चूंकि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है, जिसके रोकथाम हेतु सामाजिक अलगाव का पालन अनिवार्य है, इसलिए सभी जनसामान्य से अपील की है कि आप सामाजिक अलगाव का पालन करते हुए सीधे बैंक खातों में आर्थिक सहयोग की राशि जमा कर सकते है। कार्यालय में आकर आर्थिक सहयोग स्वरूप धनादेश जमा न करके उपर्युक्त बैंक खातों में सीधे राशि जमा करने से “सामाजिक अलगाव“ (सोशल डिस्टेसिंग) के पालन में सुविधा होगी। आर्थिक सहयोग हेतु कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!