विद्यार्थियों को लाॅकडाउन के दौरान उनके सवालों का मिलता रहेगा जबाब
कलेक्टर ने मिशन नाईटिंन के लिए बनाई गए ग्रुप को संचालित करने के निर्देश दिए
विद्यार्थी अपनी विषय से जुड़ी समस्याए पुछ सकेगे,गुप के माध्यम से कोराना वायरस की सांवधानियां भी बताई जाएगी विद्यार्थियों को
कवर्धा- कोराना वायरस के रोकथाम और पूर्ण नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन के दौरान कबीरधाम जिले में विद्यार्थियों के लिए बनाई गई मिशन नाईटिंन 90 सोशल मीडिया का वाॅटशाॅप ग्रुप संचालित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जारी लाॅकडाउन के दौरान सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वर्तमान में जिले के साथ-साथ पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है ऐसे में विद्यार्थियों को उनके विषयवस्तु से जोड़े रखना और उनकी विषयगत समस्याओं का समाधान आवश्यक है। ऐसे समय में यह गु्रप विद्यार्थियों के लिए उनके विषयों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कारगार साबित हो सकता है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस सोशल मीडिया गु्रप के माध्यम से कोविड कोराना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए क्या-क्या सावंधानियां रखनी है इसके बारे में विद्यार्थियों को साग्रामी शेयर किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. के विशेष निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा 07 फरवरी से मिशन 90 का संचालन प्रारंभ किया गया ताकि दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बच्चे कठिन विषयों के कठिन प्रश्नों का घर बैठे समाधान प्राप्त कर सकें।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के द्वारा जिले के सभी बच्चों को बोर्ड की परीक्षाओं में सफलता दिलाने तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण होने के लक्ष्य को लेकर एक व्हाट्सएप्प नंबर- 8319880823 जारी किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर विषयवार कुल 6 ग्रुप बनाये गए थे जिसमें गणित ग्रुप में 53, फिजिक्स ग्रुप में 23, केमिस्ट्री ग्रुप में 33,इंग्लिश ग्रुप में 52,बायो ग्रुप में 57 तथा परामर्श दाता ग्रुप में 85 विषय विशेषज्ञों को जोड़ा गया था। इस परामर्श दाता ग्रुप में आर्ट्स,कॉमर्स और साइंस के विषय विशेषज्ञगण तथा अधिकारीगण संयुक्त रूप से जुड़े थे, ताकि कोई भी प्रश्न अनुउत्तरीत न हो। विद्यार्थियों ने 07 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक सभी विषयों के कुल 455 प्रश्न पूछे जिन्हें मिशन 90 के विषय विशेषज्ञों ने तत्काल विद्यार्थियों की समस्त जिज्ञासाओं का समाधान किया।
यह भी उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जिले के साथ साथ अन्य जिलों से भी विद्यार्थियों ने 4096 प्रश्न पूछे जिसके परिणाम स्वरूप जिले के परीक्षा परिणाम में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। जिससे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। वर्तमान में जिले के साथ साथ पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है ऐसे में विद्यार्थियों को विषयवस्तु से जोड़े रखना और उनकी विषयगत समस्याओं का समाधान आवश्यक है। इसको देखते हुएः कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने निर्देशित किया है कि लॉकडाउन में भी मिशन 90 के व्हाट्सएप्प को सक्रिय संचालित किया जाए। विषय विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ विद्यार्थी नियमित रूप से लेते रहें। कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं सी.ई.ओ. श्री विजय दयाराम के. ने बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट समस्त विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थी राज्य में प्रावीण्यता सूची में अपना स्थान बनाएंगे। इस कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी श्री के. एल. महिलांगे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, सहायक संचालक श्री महेंद्र गुप्ता, श्री यू.आर. चंद्राकर, श्री सतीश यदु एवं नोडल अधिकारी श्री अवधेशनंदन श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।