breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर : कलेक्टर की जनता से अपील : लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
स्वयंसेवी संगठन एवं नागरिक प्रशासन के सहयोग से ही जरूरतमंदों की मदद करें
रायपुर:कलेक्टरएवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस भारती दासन ने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन की स्थिति में सभीे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । उन्होंने यह भी अपील की है कि स्वयंसेवी संगठन एवं सेवा भावी नागरिक प्रशासन के सहयोग से ही समाज के कमजोर वर्ग या जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करंे। इस संबंध में आपातकालीन व्यवस्थाओं की जानकारी फोन नम्बर 0771-4055574 से प्राप्त की जा सकती है।