breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़

गेवरा- दीपका में मरकज से आए 20 जमातियों को CETI में आइसोलेट किया गया वही 2 लोगो की पुलिस को सरगर्मी से तलाश, JCC यूनियन में उठा मुद्दा

CCTV कैमरा व CISF के जवान कर रहे है निगरानी

मरकज से आये 2 जमाती को पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश स्थानिय कम्पनियों को पत्र लिख मांगा जानकारी

किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करना है निषेद, जमातियों के लिए मेस में हो रहा है भोजन प्रबंध

गेवरा दीपका – निजामुद्दीन में कोरोनावायरस का केंद्र बने मरकज से गए लोगों की तलाश में 14 से अधिक राज्यों में अभियान छेड़ा गया है। कई ढूंढ़े जा चुके हैं। छत्तीशगढ़ में ज्यादालोग मिले हैं।जिसमे छत्तीशगढ़ के कोरबा जिले में गेवरा परिक्षेत्र में लगभग 20 लोग मिले है जिन्हें कोल इंडिया की ट्रेनिंग संस्था CETI में आइसोलेट कर दिया गया है। खतरे की बात ये है कि ये लोग पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धार्मिक प्रचार के लिए जा चुके हैं। ये सभी जमातियों को CETI में कड़ी सुरक्षा के बीच हॉस्टल में मरकज से आए जमाती लोगों को CCTV कैमरे के निगरानी में रखा गया है जिसकी प्रशासन एवं प्रबंधन लगातार इसकी पूरी निगरानी कर रहे है जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है वही CETI के बाहर CISF को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर बाहर ना जा सके उसके लिए कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जायजा लेने कल कोरबा कलेक्टर किरण कौशल भी वहां पहुंचे हुई थी।

वही 2 जमातिया अब भी कोई पता नही है जो पहुच से बाहर जिनकी कोई जानकारी नही मिल पाने के कारण पुलिस प्रशासन ने गेवरा- दीपका क्षेत्र में जितने भी कम्पनियां एवं स्थानिय लोगो से जमातिया की जानकारी देने को कहा है ताकि उन्हें भी आइसोलेट किया जा सके।

 

वही गेवरा क्षेत्र में संयुक्त सलाहकार समिति की अतिविशिष्ट बैठक बुलाई गई

जिसमे एसईसीएल गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक श्री एस के पाल के द्वारा गेवरा क्षेत्र की संयुक्त सलाहकार समिति को एक अतिआवश्यक बैठक के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक की मुख्य वजह कोरोना वायरस को लेकर आहूत की गई। तब्लीगी जमात को लेकर उपजे संक्रमण विस्फोट को ध्यान में रखते हुए क्वॉरेंटाइन किए हुए जिले के 20 लोगों को गेवरा क्षेत्र के सीईटीआई हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। बैठक में इस विषय पर अधिक जोर दिया गया, क्योंकि जिस क्षेत्र में इन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है उससे लगे हुए आसपास में ग्रामीण अंचल के लोग निवासरत हैं ऐसी आशंका की जा रही थी कि कहीं यह संक्रमण फैल तो नहीं जाएगा। महाप्रबंधक श्री एस के पाल जब यह बात स्पष्ट रूप से कही कि 24 घंटे वहां पर निगरानी के लिए फोर्स को रखा गया है, अंदर से कोई बाहर नहीं जा सकता बाहर से कोई अंदर नहीं आ सकता, और हां इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी सतत चौकसी की जा रही है, उक्त प्रबन्ध की उत्तम व्यवस्था को देखकर सभी लोगों ने राहत की सांस ली और प्रबंधन की इस कार्यवाही पर धन्यवाद ज्ञापन दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि कॉलोनी में निवासरत जितने भी हमारी कर्मचारी हैं, उनको आगाह किया जाए कि उनके आस पड़ोस में यदि कोई भी बाहर में जॉब करने वाले या पढ़ाई करने वाले यदि इस दौरान वापस गेवरा दीपका क्षेत्रीय सेंट्रल वर्कशॉप की कॉलोनी में आए हों तो इसकी सूचना गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर 94255- 34006 है कॉलोनी की साफ-सफाई को और बेहतर हो इस पर जोर दिया गया साथ ही गेवरा क्षेत्र की संपूर्ण कॉलोनी को सैनिटाइज करने की बात दोहराई गई।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!