कोरोना संक्रमण से बचाओ के लिए ग्राम खुटू के सरपंच ने मास्क वितरण किया
कवर्धा- ग्राम पंचायत घुघरिकला के आश्रित ग्राम खुटू में सरपंच राजकुमार जांगड़े (राजू)और समस्त पंचो के द्वारा 400 माक्स वितरित किया गया तथा करोना वायरस के संबंध में जानकारी, लाॅकडाउन का पालन करने, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने खाँसते या छीकते समय रुमाल या नेपकिन का उपयोग करे गांव में अगर बाहरी वयक्ति आता है तो तुरंत सरपंच को जानकारी दे चेहरा या मुह को छूने से पहले सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोये भीड़ में न रहे संबंधी जानकरी दिया गया।
और साथ ही 2 माह का राशन राशनकार्ड हितग्रहियों को वार्ड के अनुसार दे रहे है ताकि भीड़ भाड़ न हो और सभी ग्रामवासी सुरक्षित रहे इस पहल से ग्राम वाशी प्रशंसा की और अनोखा पहल के लिए सरपंच एवं पंचो को धन्यवाद ज्ञापित किये और सरपंच राजकुमार जांगड़े (राजू) उपसरपंच श्रीमती प्यारीबाई पटेल और सभी पंच कु.मंजूलता डहरिया,विनोद निषाद,मानसिंह बंजारे,राजबाई जांगड़े,नरेन्द्र सिंह,रुखमडी बाई,गोपाल नाथ,रोहित साहू,शिवकुमार योगी,अजय पटेल,ललित बाई पटेल, शशिकांत पटेल,शिवसागर पटेल,अजय पटेल,भोला साहू,अर्जुन टंडन, लोगों से निवेदन किया गया कि लाॅकडाउन का पालन करें, घर में रहें – सुरक्षित रहें ।
आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु घर से बाहर निकलें तो माक्स पहनकर निकले ।