प्रशासन हुआ शख्त – आदेश की अवहेलना पर व्यापारियों पर दंडात्मक कार्यवाही दीपका में लगातार जारी
गेवरा दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका नगर पालिका दीपका क्षेत्र में जिला दंडाधिकारी कोरबा किरण कौशल के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी कटघोरा सूर्यकिरण के निर्देश पर आज 7 अप्रैल सोमवार को दीपका क्षेत्र अंतर्गत लॉक डाउन का पालन न करने एवं दुकानों हेतु निर्धारित समय के उल्लंघन पर जांच कर 9500 ₹ का जुर्माना/चालानी कार्यवाही की गई।
इसके अंतर्गत लॉक डाउन का पालन न करने एवं दुकानों हेतु निर्धारित समय शाम 4 बजे के बाद खुली पाई जाने पर डी के स्टूडियो,बजरंग स्पेयर पार्ट्स, अग्रवाल किराना स्टोर,राजू जनरल स्टोर,मंगलम मेटल,रिंकू पान पैलेस, मा दिपेश्वरी अप्टिकल्स,सोनू इलेक्ट्रिकल्स,यादव रेफ्रिजरेशन पर नगर पालिका द्वारा कार्यपालिक दंडाधिकारी शशिभूषण सोनी के निर्देशन में नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा दुकानदारों पर कार्यवाही कर 9500 ₹ का जुर्माना/चालानी कार्यवाही की गई। टीम में राजस्व निरीक्षक प्रदीप शर्मा , स्वच्छता निरीक्षक सचिन थवाईत, पटवारी प्रशांत दुबे , जितेश जायसवाल, नीरज चंदेल , दीपका थाना से मुंशी ईश्वर प्रसाद लहरें शामिल रहे। थाना प्रभारी दीपका अविनाश सिंह , मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर के साथ लगातार समन्वयन स्थापित कर
कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री सोनी ने बताया कि लॉक डाउन और 144 धारा के अंतर्गत कोई भी व्यवसाई काला बाजार जमाखोरी करता है तो उसके विरुद्ध आई पी सी की धारा 188 , एपिडेमिक एक्ट की धारा 269, 270 , 271 सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।