कबीरधाम
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सिद्धपीठ खेड़ापति हनुमानजी मन्दिर में जन्मोत्सव मनाया गया
Ashok Sahu
कवर्धा- कोरोना महामारी और लॉक डाउन को देखते हुए सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए सिर्फ मंदिर परिसर में पंडित चंद्रकांत तिवारी द्वारा सिर्फ पूजा ,पाठ, अभिषेक किया गया।
प्रात 8 बजे से सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्तोत्र, का पाठ चलता रहा वही दादा को रुद्राभिषेक(नर्मदा जल,दूध,)से स्नान कराया गया। खेडापति दादा जी का श्रृंगार कर जन्मोत्सव आरती फिर समोहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
पूरे कार्यक्रम को फेसबुक, वाट्सअप में सीधा प्रसारण किया जा रहा था जिसे श्रद्धालु अपने अपने घरों से दादा के जन्मोउत्सव का दर्शन लाभ ले रहे थे।
खेडापति परिवार के द्वारा आज शहर में सेवा में लगे हुए सभी पुलिस और सफाई कर्मियों को दादा के प्रसाद समिति की ओर से वितरित किया गया।