कोरोना वायरसः बस्तर संभाग के सातों जिलों से 210 सैंपल का किया गया जांच
जगदलपुर:कोरोना वायरस के बचाव एवं नियंत्रण के लिए शासन द्वारा किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से बस्तर संभाग में अब तक कोई भी व्यक्ति का सैंपल कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया। छत्तीसगढ़ के शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर (कोविड-19) के 7 अप्रैल की जानकारी अनुसार बस्तर संभाग के सातों जिलों से 210 सैंपल कलेक्ट कर जांच किया गया। जिसमें 26 सैंपल को एम्स रायपुर भेजा गया, सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है। शासकीय मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में 184 सैंपल को चेक किया गया जिसमें 159 का रिपोर्ट निगेटिव रहा। बाकी 25 सैंपल का जांच किया जा रहा है।
साथ ही जिला प्रशासन बस्तर के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के पुख्ता इंतजाम से मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बस्तर जिले में कोविड-19 की जांच के तहत् अब तक 4159 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन में रखा गया। जिसमें 1243 व्यक्ति को 14 दिन के होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिए हैं। 25 व्यक्ति 28 दिन के होम आईसोेलेशन पूर्ण कर लिए हैं।