ग्राम पंचायत टाटिकसा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी द्विवेदी ने घर घर जाकर मास्क वितरण किया
Ashok sahu
सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी द्विवेदी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया
आस पास साफ सफाई के साथ लगातार हाथों को साबुन से धोते रहना वही, सोशल डिस्टेंसिग का विषेश ध्यान रखते हुये मुह में मास्क लगाकर रखना
कवर्धा- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आज ग्राम पंचायत टाटिकसा की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी द्विवेदी ने अपने ग्राम पंचायत में लोगो के घर- घर जा कर उन्हें मास्क वितरण किया गया। वही लोगो को इस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया गया उन्होंने बताया कि जब भी कोई कार्य करे उसके पश्चात हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोए, खासते या छीकते वक़्त मुह को मास्क, रुमाल या कपड़े से ढके जब भी हम किसी से बात करे लगभग 1 मीटर की दूरी बना कर बात करे कोशिश करे कोई अत्यधिक जरूरी काम न होने पर घर से बेफिजूल न निकले न ही परिवार के किसी सदस्यो को निकलने दे लगातार खासी, बुखार या सर्दी होने पर तत्काल गांव के मितानिनों को सूचना दे ताकि आपको स्वास्थ्य लाभ मिल सके। वही वार्ड में सेनेटाइज करवाया गया। जिसकी वार्ड वाशियो ने प्रशंसा की और उन्होंने आस्वस्त किया की हम लॉकडाउन का पूरा पालन करेंगे।
मास्क वितरण में सरपंच प्रतिनिधि गोपाल द्विवेदी पंचायत सचिव जीवर्धन साहू, रोजगार सहायक गुमान सिन्हा का विशेष योगदान रहा।