नगरीय प्रशासन विभाग: उपसंचालक श्री हेमशंकर देशलहरा बहाल
रायपुर:राज्य शासन द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग में उपसंचालक श्री हेमशंकर देशलहरा को निलंबन से बहाल कर दिया गया है। इस आशय का आदेश मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिएं हैं। श्री हेमशंकर देशलहरा को माननीय न्यायालय में चलान प्रस्तुत होने तथा माननीय न्यायालय द्वारा फरार घोषित किए जाने के कारण विभाग द्वारा 23 सितम्बर 2019 को निलंबित कर दिया गया था।
माननीय न्यायालय द्वारा श्री हेमशंकर देशलहरा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को उस विषय से संबंधित प्रकरण में आरोपों से मुक्त किया गया है। फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका (कार्यपालन) सेवा नियम 1973 के प्रावधानों के तहत निलंबन से बहाल करते हुए आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से नगर पालिका परिषद, ड़ोंगरगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री हेमशंकर देशलहरा की निलंबन अवधि के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जाएगा।