नगर पालिका और पंचायतों के अध्यक्षों-पार्षदों की निधि जरुरतमंदों पर की जाएगी खर्च.. मंत्री शिव डहरिया के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश…
Ashok Sahu
रायपुर- नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष व पार्षद निधि का उपयोग अब कोरोना वायरस काविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए भी उपयोग किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर मंत्रालय, महानदी भवन से इस आशय का आदेश प्रदेश के सभी नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों जारी कर दिए है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस, कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लाॅकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण प्रभावित गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों को भोजन, राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के लिए अध्यक्ष व पार्षद निधि से कराने के लिए विभिन्न जिलों से अलग-अलग प्रस्ताव आ रहे थे। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थियों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अध्यक्ष व पार्षद निधि से प्रभावित जरूरतमंदों के भोजन, राशन एवं अन्य जरूरी सामग्री पर उपयोग करने के निर्देश दिए है।