breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़मेडिकलरायपुर
छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज हुआ ठीक… एम्स से किया गया डिस्चार्ज… स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया ट्वीट… अब केवल 8 मरीज बचे…
Ashok Sahu
रायपुर- छत्तीसगढ़ से एक और कोरोना पॉजिटीव मरीज ठीक हो गया है। शुक्रवार की शाम इसे डिस्चार्ज कर दिया है। 16 साल के युवा का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे रायपुर एम्स से डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा आज उसे छुट्टी दे दी है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के एक 16 साल के लड़के का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इलाज के बाद वह अब स्वस्थ हो गया है और आज उसे छुट्टी दे दी गई। उम्मीद है कि अन्य सभी मरीज जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश में अब कुल 18 में से 10 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। वहीं कोरोना संक्रमित 8 मरीज़ों का इलाज जारी है।