breaking lineकबीरधाम

अब घर बैठे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राहत पैकेट दान कर सकेंगे सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन और नागरिक

Ashok Sahu

दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारो को राहत पहुंचाने डोनेशन ऑन व्हील प्रांरभ

कवर्धा- कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन की वजह से दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा आज से “डोनेशन ऑन व्हील्स” अभियान शुरू किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण और नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा द्वारा इस “डोनेशन ऑन व्हील्स” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन के माध्यम से नगर के सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन और नागरिक अब अपने घर पर ही रह कर लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरमंद लोगों के लिए राहत पैकेट के रूप में सहयोग दे सकते है। इसके अलावा राशन के बदले जो व्यक्ति नगद राशि के रूप में सहयोग करना चाहते है वह भी दे सकते है। “डोनेशन ऑन व्हील्स” द्वारा रसीद भी दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहनांे माध्यम से विभिन्न कालोनियों, व्यावसायिक परिसरों में विशेष वाहन भेज कर लोगों से राहत पैकेट संकलित करना प्रारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जेके ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के एसडीएम श्री विपुल गुप्ता जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण कुमार मेश्राम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम और पूर्ण नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार के निर्देश पर 10 अप्रैल से कवर्धा शहर के लिए डोनेशन आॅन व्हील वाहन की शुरूआत की जा रही है। नगर के सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन और नागरिक अब अपने घर पर ही रह कर राहत पैकेट के रूप में सहयोग दे सकते है। नगर के सभी 27 वार्डों में यह वाहन भ्रमण करेगा और दानदाताओं के घर पहुंचकर समाग्री एकत्र करेगा,ताकि जरूरतंद लोगों के लिए राशन समाग्री एकत्र किया जा सके। 5 दिवस का वार्डवार सूची जारी किया जा रहा है जिसमें दिन के हिसाब से गाड़ी उस वार्ड में लोगों से खादय सामग्री एकत्रित करेगी। 10 अप्रैल शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक, 11 अप्रैल शनिवार को वार्ड क्रमांक 7 से 13 तक, 12 अप्रैल रविवार को वार्ड क्रमांक 14 से 21 तक, 13 अप्रैल सोमवार को वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक और 14 अप्रैल मंगलवार को वार्ड क्रमांक 25 से 27 तक पहुंचेगा। कलेक्टर श्री शरण ने नगर के समाजिक,स्वयंसेवी संगठन और नागरिकों से जरूरमंद लोगों के लिए राशन समाग्री और अन्य राहत समाग्री अपनी स्वेच्छा से दान करने की अपील की है। उन्होने बताया कि इसके अलावा जरूतमंद लोगों के लिए खादय, कपड़ा सहित अन्य जरूरी समाग्री जो दानदान देने के लिए इच्छुक है वह जिले के कंट्रोल रूम नम्बर 07741-232609, 07741-232101 पर भी फोन कर अपना नांम, पता और समाग्री का विवरण दे सकते है, ताकि यह डोनेशन आॅन व्हील वाहन आपके घर तक पहुंच सके।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निरतंर प्रयास जारी है। इसी प्रयास के तहत मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आज “डोनेशन ऑन व्हील्स” कवर्धा शहर के लिए प्रारंभ किया गया है। इस व्हील में माध्यम से नगर के गणमान्य नागरिकजन, समाज सेवी संगठन जो जरूरमंद लोगों को राहत पहुंचाना चाहते वे लोग आगे आकर राशन समाग्री दान कर अपना रसीद प्राप्त कर सकते है। उनहोने नगर वासियों से जरूरमंद लोगों को राहत पहंुचाने के लिए राशन समाग्री दान करने की अपील भी की है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने बताया कोरोना वायरस के रोकथाम और नियत्रंण के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपनी स्वेच्छा से चावल, दाल, तेल, हल्दी, मिर्ची जैसे दैनिक जरूरत के खादय सामग्री का दान गाड़ी में दे सकते। जिसे जरूरतमंद लोगों की मांग पर उन्हें जिला प्रशासन की टीम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। लोगों से दान की समाग्री एकत्र करने के लिए डोनेशन आन व्हील वाहन प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करने के लिए दिन और तारीख निर्धारित किया गया है, जो सुबह से शाम तक वार्ड के सभी गली एवं रास्तों से होकर दान दाताओं के घर से खाद्य सामग्री लेगी। कवर्धा शहर के गणमान्य नागरिक खादय सामग्री दान करना चाहते है वे इस घर पहुंच वाहन का लाभ उठाकर समाज की मदद कर सकते है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!