लाकडाऊन में जरूरतमंदों को भोजन के लिए राशन सामग्रियों का वितरण जारी, चांपा में 179 जरूरत मंदों को प्रदान की गयी राशन सामग्री
जांजगीर-चांपा:कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर लागू लाक डाऊन की स्थिति में जांजगीर-चांपा जिले के गरीब, जरूरत मंदों को भोजन के लिए प्रर्याप्त चांवल राशन सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में जिले की सभी तहसील मुख्यालय में खोले गए अनाज बैंकों में संवेदनशील नागरिकों,स्वयं सेवी संस्थाओं ,ब्यावसायिक संगठनों द्वारा अनाज,राशन,सब्जी आदि जरुरतों के सामान दान में दिए जा रहे हैं। कलेक्टर की अपील पर जिले के संवेदनशील नागरिक उत्साहित होकर जरुरत मंदों की सेवा के लिए अनाज बैंकों में राशन चांवल और अन्य वस्तुओं का दान कर रहे हैं।
चांपा के 197 लोगों दिया गया राशन-
मध्यप्रदेश से आए हुए और लाकडाऊन के कारण चांपा के कोसमंदा में रुके हुए 22 लोगों और चांपा के विभिन्न वार्डों में रहने वाले 45 परिवारों के 173 जरुरत मंदों को एस डी एम चांपा के मार्गदर्शन में राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इसी प्रकार जिले के जैजैपुर तहसील के ग्राम हसौद के 29 आवश्यकता मंदों को राशन सामग्री प्रदाय कर उनकी मदद की गई।
ग्राम भैंसो के 135 लोगों को दिया गया राशन-
जिले की तहसील पामगढ़ की ग्राम पंचायत भैंसों में रहने वाले 135 गरीबों को अनाज बैंक से उनके भोजन के लिए राशन सामग्री का वितरण किया गया।
अनाज बैंक के लिए साढ़े छः क्विंटल चावल और 30 किलो दाल-
जिले के मालखरोदा विकासखंड के ग्राम पंचायत अमझर द्वारा जैजैपुर तहसील के अनाज बैंक के 6.50 क्विंटल चांवल और 30 किलो अरहर दाल का दान किया गया।
लाक डाऊन में फंसे मेहमानों के लिए भी राशन सामग्री दी गई-
ग्राम पंचायत धमनी मे बाहर गांव नावापारा से आये धनेश्वर निराला पिता सतेन्द्र सतनामी के परिवार के लोग जो रिश्तेदार के घर मेहमान के रूप मे आये थे।ये लाक डाऊन की वजह से रिश्तेदार के घर पर ही है जिसे आज ग्राम पंचायत धमनी के द्वारा 10 किलो चावल ,2किलो आलू,1किलो टमाटर,1किलो तेल,1पाकिट नमक, आधा किलो मिर्च, आधा किलो भिन्ड़ी, आधा किलो बरबटी , एवं सुखी लकडी साथ मे युवराज गौटिया पंच के द्वारा 100 रूपये नगद आवश्यक समान के लिये प्रदाय किया। उनसे यह भी कहा गया कि यदि राशन सामनों की और जरुरत हो तो वे ग्राम पंचायत को सूचित करें ।