breaking lineकबीरधाम

महुआ शराब लेजाते दो बाइक सवार चढ़े आबकारी के हत्थे हुई कार्यवाही

Ashok Sahu

लाॅकडाउन के दौरान जिला आबकारी की टीम ने बनाए अवैध शराब बिक्री,परिवहन और भण्डारण के 11 प्रकरण

कवर्धा- नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण और उनक प्रभावी रोकथाम के लेकर जारी लाॅकडाउन के दौरान जिला आकबारी की टीम ने अब तक 11 प्रकरण बनाए है। कलेक्टर श्री शरण ने देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने बंद होने के फलस्वरूप जिले में महुआ शराब के अवैध विक्रय परिवहन एवं धारण पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.पी.एस. दर्दी को निर्देशित किया गया है।
लॉक डाउन के दौरान अतः जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज 11 अप्रैल को ग्राम लालपुर (सरोधा डैम) रोड, चिल्फी घाट के नीचे बंजारी मंदिर के पास पोड़ी में नाका लगाया जाकर वाहनों की जांच की गई। सुबह 6 बजे लालपुर रोड पर आबकारी टीम द्वारा महुआ शराब परिवहन करते आरोपी बलदेव साहू पिता बनवाली तथा गोलकू कौशिक पिता माखन ग्राम खैरबना कला थाना कवर्धा द्वारा मोटर सायकल सीजी 09 जेजे 5596 में 20 लीटर महुआ शराब परिवहन करते आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी को रिमांड में जेल भेजा गया है। साथ ही दुजे यादव कवर्धा से 01 लीटर महुआ शराब मोटर सायकल में परिवहन करते एवं जगदीश यादव ग्राम पेठूपारा कवर्धा से 02 लीटर महुआ शराब मोटर सायकल में परिवहन करते एवं चैन सिंग ग्राम सोनतरा थाना तरेगांव से 3.5 लीटर महुआ शराब और 150 किलोग्राम महुआ पास जप्त कर 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार कुल 26.5 लीटर महुआ शराब, 150 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 3 मोटर साइकिल जप्त की गई।

जिला आबकारी अधिकारी

श्री श्री जी.पी.एस. दर्दी ने बताया कि कबीरधाम में लॉक डाउन के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा परिवहन धारण विक्रय के कुल 11 प्रकरण कायम किये गये है जिनमें 40.5 लीटर महुआ शराब, 640 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 03 मोटर सायकल जप्त की गई है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री नितिन कुमार खण्डूजा एवं श्री नागेश राज श्रीवास्तव एवं आबकारी आरक्षक श्री हुलास राम धारणे, श्री संजय ठाकुर, श्री जनक राम जगत, श्री जयसिंग मरकाम, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री गुमान सिंग सुश्री चित्रेखा शामिल थे। इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग के द्वारा पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर थाना बोड़ला एवं कुकदूर के साथ अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। भविष्य में भी आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही जारी रहेगी।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!