महिला स्वा-सहायता समूहों द्वारा लघु वनोपज की खरीदी : वनमण्डाधिकारियों को पर्याप्त प्रचार-प्रसार के निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर:राज्य शासन द्वारा लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दर निर्धारित किया जाकर खरीदने के आदेश दिये गये है, जिसके पालन में कांकेर जिले में वर्तमान में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा समर्थन मूल्य पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान ने जिले के सभी वनमण्डलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र एवं अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक जगहों में लघु वनोपज क्रय का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जावे। खरीदी केन्द्र के समक्ष लघु वनोपज के क्रय की दर, समूहों को प्राप्त होने वाले कमिशन तथा संग्राहकों को प्राप्त होने वाले बोनस का उल्लेख भी किया जावे। कलेक्टर श्री चौहान ने कहा है कि इस संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार एवं ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन का कार्य भी सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में सहयोग के लिए अपने वनमण्डल से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को खरीदी केन्द्र एवं खरीदी करने वाले स्व-सहायता समूह की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये है।