breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ के मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी देंगे मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन
रायपुर:छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के माध्यम से नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के उपायों एवं प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए स्वस्फूर्त होकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का मूल वेतन देने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि संकट के इस समय में समाज का हर वर्ग स्वस्फूर्त होकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है। सभी वर्ग के लोगों द्वारा अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों व मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के इस सहयोग हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धन्यवाद दिया है।