कवर्धा वासियों को अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर पे जरूरत के सभी सामान मिलेगा
Ashok Sahu
हाईटेक और हाइजेनिक सर्विस के साथ सत्यम मोबाइल एप्लीकेशन लांच
कवर्धा- नोवेल कोरोना वायसर कोविड-19 के रोकथाम और प्रभावी बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा पूर प्रदेश को लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान जिले वासियों को राशन, मेडिकल से संबंधित दवाइयां और समाग्रियों की बाजार में उपलब्धता बनाए रखने के लिए दुकानों को निर्धारित समय पर खोला जा रहा है। कवर्धा शहर के सभी प्रमुख संचालकों को राशन समाग्री घर पहुंच सुविधाए देने के भी निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ श्री वियज दयाराम के, के निर्देश पर कवर्धा शहर वासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान ने अपना हाईटेक और हाईजेनिक सर्विस के लिए सत्यम मोबाईल एप्लीकेशन लांच किया गया है।
कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जब सरकार और प्रशासन घर में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है ऐसे समय मंे यह एप्लिकेशन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन के साथ सत्यम ऑनलाइन मिलकर नगरवासियों को बहुत अच्छी व्यवस्था प्रदान कर रहे है। इस एप्प में लगने वाले आर्डर को समान की उपलब्धता के अनुसार 10 मिनट से लेकर 24 घण्टे के अंदर पूरी तरह से हाइजेनिक तरीके से घर पहुँचाया जाएगा। घर पहुचाने का कोई शुल्क नही लिया जाएगा
एप्प के संचालक आकाश आहूजा ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से प्रशासन की गाइड लाइन, कोरोना से बचाव और सावधानियों से संबंधित अपील के साथ साथ सभी वर्ग के लोगो की दैनिक जरूरतों के समान के अलावा घर परिवार की आवश्यकता के सारे समान इस एप में उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर या लिंक के माध्यम से इंसटाल किया जा सकता है। इसका वीडियो भी सोशल साइट में वायरल किया गया है। एप से संबंधित जानकारी के लिए 8889938888 में भी संपर्क किया जा सकता है।