उद्योगों में जन-स्वास्थ्य संबंधी आकलन जरूरी: श्री जयसिंह अग्रवाल
रायपुर:प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उद्योगों की स्थापना से पहले यह आकलन किया जाना चाहिए कि लगाये जाने वाले उद्योग से स्थानीय आमजन का स्वास्थ्य प्रभावित तो नहीं हो, इस पर जरूर विचार किया जाना चाहिए। इसी तरह श्री अग्रवाल ने राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र एस.एच.आर.सी. की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि कोरबा के औद्योगिक क्षेत्र की करीब 12 प्रतिशत आबादी औद्योगिक प्रदूषण से प्रभावित है जिसके कारण लोग अस्थमा और ब्रोकाइटिस की बीमारी से पीडि़त हो रहे है। श्री अग्रवाल ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण संकट से निपटने के लिए इस समय उद्योगों से होने वाले उत्सर्जन को तत्काल रोके जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह उद्योग मंत्री से किया है। श्री अग्रवाल ने पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से भी पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि जन-स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें। श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन कोरबा को निर्देश दिए है कि कोरबा में जन-स्वास्थ्य से जुड़े सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाए।