breaking lineकांकेरछत्तीसगढ़
नर्मदा ट्रेडर्स चारामा द्वारा 11 हजार रूपये का दान : दो व्यक्तियों द्वारा 05 हजार रूपये का दान
उत्तर बस्तर कांकेर:पनोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए नर्मदा ट्रेडर्स चारामा द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 हजार रूपये दान करने संबंधी चेक श्रीमती नर्मदा किरी द्वारा जिला कार्यालय में सौंपा गया।
इसी प्रकार अलबेलापारा कांकेर निवासी विद्यासागर ध्रुव द्वारा 03 हजार 01 सौ रूपये तथा लोक निर्माण विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन किशोर मौर्य द्वारा 02 हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए जिला कार्यालय में सौंपा गया।