कोरोना के खिलाफ हम सब एक जुट है – मोतीराम चंद्रवंशी
Ashok Sahu
पंडरिया में कोरोना वारियर्स से मुलाकात कर किया उनका सराहना
कवर्धा- पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी मंगलवार को पंडरिया पहुॅंचे। जहाॅं उन्होने प्रवासी व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था व लाॅकडाउन में कानून व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त कर इस महामारी में निरंतर जुटे प्रशासनिक अधिकारियों, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सकों, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मियों, नगरपंचायत के अधिकारियों, स्वच्छताकर्मीयों और पेयजल व्यवस्था में लगे कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक श्री चंद्रवंशी ने आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों के बीच पहुॅंचकर उनकी समस्याएं सुनी एवं अपनी ओर से राशन साम्रगी का विनम्रतापूर्वक सहयोग कर सभी को आश्वस्त किया कि इस विषम समय में पूरा प्रदेश एक परिवार के रूप में आपके साथ है और आपसी सहयोग से हम सभी इस जंग में अवश्य ही विजयी होंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि सभी लोग सजगता से भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। देश एकजुट होकर इस महामारी के विरूद्ध प्रयासरत है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर जिस सूझबूझ व दूरदर्शिता के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। वह समय की माॅंग है और यकीनन एक मिशाल है। हर एक देश व प्रदेशवासी ने जनता कफ्र्यू से लेकर 21 दिन लाॅकडाउन के फैसले का संयम, साहस व अनुशासनपूर्वक संकल्पित पालन किया है आगे 19 दिनों की लाॅकडाउन का भी वे इसी तरह पालन कर कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई में अपना पूर्ण योगदान देने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेंगे।
इस दौरान पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने भाजपा मंडल पंडरिया द्वारा भारतरत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की 129 जयंती पर आयोजित व्यक्तिगत कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें पुष्पांजली अर्पित कर उनके योगदान का पुण्य स्मरण भी किया। ज्ञात है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जयंती कार्यक्रमों को व्यक्तिगत स्तर पर रखा गया था।