लॉक डाउन में शासन के दिए गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से करें पालन नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही- सीएमओ
सुशील तिवारी
सिनेटायजर 7000 लगभग वितरण होगा वितरण कार्य नपा दीपका के सभी वार्डो में चल रहा है
गेवरा दीपका लॉक डाउन में शासन के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर, पुलिस प्रसाशन अधिकारियों के साथ दीपका मुख्य बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों व आम नगरवासियों को समझाइस दिया।
सीएमओ श्री ठाकुर ने दीपका नगर वासियों से आग्रह किया है कि धारा 144 के अंतर्गत एवं लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करें शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं सावधानी बरतने अनिवार्य रूप से गाइडलाइन का पालन करने निर्देशित किया है जो व्यक्ति नियमों को अनदेखा कर करेगा तो उसके ऊपर वैधानिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका दीपका क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में सिनेटायजर 7000 लगभग वितरण होगा वितरण कार्य नपा दीपका के सभी वार्डो में चल रहा है। सभी नागरिक मास्क का उपयोग को अनिवार्य रूप से उपयोग करने को कहा गया है ।