टीवी पर ‘लक्ष्मण’ ने देखा ‘मेघनाद’ का वध, सुनील लहरी ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच टीवी पर प्रचलित सीरियल रामायण को दोबारा प्रसारण किया जा रहा है। शो को एक बार फिर दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। कमाल की बात यह है कि शो को दर्शक ही नहीं बल्कि इसके कलाकार भी देख रहे हैं। हाल ही में सीरियल में रावण का रोल करने वाले अरविंद त्रिवेदी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह टीवी पर सीता हरण का सीन देखते नजर आए थे।
अब लक्ष्मण यानी सुनील लहरी की एक फोटो वायरल हुई है। तस्वीर में सुनील टीवी पर रामायण का वह सीन देख रहे हैं, जब लक्ष्मण ने मेघनाद का वध किया था। इस फोटो को उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेघनाद का वध देख रहा हूं। उनके इस फोटो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि रामायण को लेकर हाल फिलहाल में कई किस्से सामने आ चुके हैं, जिसमें एक किस्सा सामने आया था कि सुनील को रामानंद सागर जानकर गुस्सा दिलाया करते थे। एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था कि रामानंद सागर रामायण की शूटिंग में इतना डूब जाते थे कि वह लंच ब्रेक भी भूल जाते थे। हम लोग तब युवा थे। भूख लगती थी। अपना खाना समय पर खाया करते थे।’
सुनील ने बताया था कि ऐसे में समय पर खाना न मिलने की वजह से मैं गुस्सा हो जाता था। रामानंद मेरे गुस्से का इस्तेमाल शूटिंग में करते थे। इसी वजह से मेरा लक्ष्मण का किरदार इतना यादगार रहा।