breaking lineकोरियाछत्तीसगढ़

एक मुश्त दो माह का निःशुल्क राशन मिलने से गरीब परिवार हुए चिंतामुक्त : शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से किया जा रहा है पालन

कोरिया:कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकट के इस समय में प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की छत्तीसगढ़ में किसी को भूखा नहीं सोने देने की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान कोरिया जिले में खाद्य विभाग द्वारा जिले के पांचों विकासखण्ड में संचालित 349 शासकीय उचित मूल्य के माध्यम से जिले के कुल 1 लाख 37 हजार 203 बीपीएल परिवारों दो माह का निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। साथ ही 27 हजार 287 एपीएल परिवारों को 10 रूपए की दर से अप्रैल माह का चावल वितरण किया जा रहा है। अब गरीब परिवारों को अपने भोजन की व्यवस्था करने की चिंता से मुक्ति मिली है।

शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान बिना राशन कार्डधारी 6 हजार 974 लोगों एवं 14 हजार 329 अति गरीब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जनप्रतिधियों, नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 16 हजार 565 खाद्यान्न पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा 437.76 क्विंटल चावल एवं 70.27 क्विंटल दाल का वितरण किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिकों, जरूरतमंदो को भी निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 9 हजार 469 लोगों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। लॉकडाउन अवधि में भी नये राशन कार्ड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। अब तक जिले में 473 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं।
जिले में राशन वितरण के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन की पहल पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क भी तैयार कर वितरण किया जा रहा है। समूह की महिलाओं द्वारा गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर जनता के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की जा रही है। आम जन की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है। राशन लेने के लिए आए हितग्राही भी आपस में सामान्य दूरी बनाकर पंक्तिबद्ध होकर कोरोना से चल रही जंग में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!