कोरोना वायरस को हराने वाले केरल के 85 वर्षीय शख्स का किडनी की बीमारी से निधन
केरल:केरल के मलप्पुरम के एक 85 वषीर्य व्यक्ति की मौत हो गई, जो पहले कोविड -19 के मरीज थे। केरल के स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने शनिवार को कहा कि उनकी मौत कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि किडनी की जटिलता के कारण हुई। शैलजा ने कहा, “उनका कोविड-19 का परीक्षण तीन बार निगेटिव आया था। उन्हें कई दूसरी बीमारियां थीं। वह तीन दशकों से हृदय रोगी थे, उन्हें सांस लेने (सीओपीडी) और गुदेर् की समस्या थी। उनका कोरोनावायरस संक्रमण ठीक हो गया था और उन्होंने चिकित्सा स्टाफ को देखभाल करने के लिए धन्यवाद भी दिया था। फिर उन्हें किडनी की समस्या और संक्रमण हो गया। उनका आज सुबह निधन हो गया, लेकिन कोरोना के कारण नहीं।”
उन्होंने कहा कि उनका अंतिम संस्कार वर्तमान राष्ट्रीय दिशानिदेशोर्ं के आधार पर होगा, जैसा कि किसी सामान्य व्यक्ति की मृत्यु होने पर होता है। राज्य में वर्तमान में कुल 138 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले सप्ताह नए मामलों की संख्या एकल अंकों में थी और राज्य में लगभग 78,000 लोग निगरानी में थे। बता दें कि कोरोना के कारण हर जगह मौत के आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, लोगों को लग रहा है कि सबका कारण मानों कोरोना ही है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में कमी देखी जा रही है, जो संकट के इस घड़ी में किसी राहत से कम नहीं है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 543 नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार (628 केस) की तुलना में कम ही हैं। वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 12 घंटे में 28 मौतें हुई हैं, मगर यह आंकड़ा कल (17 मौतें) की तुलना में थोड़ा अधिक है। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रसार में गिरावट के रुझान देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों क मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14378 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 480 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 14378 मामलों में से 11906 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1991 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 201 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3855 हो गई है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 3855 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 3323 केस एक्टिव हैं और 331 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 201 लोगों की जान जा चुकी है।