लॉकडाउन में पुलिसवाला बन कर लोगों से वसूलता था पैसे, जानें कैसा हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील में एक फर्जी पुलिस वाले को दबोचा है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। उसको एसओजी और शिकोहाबाद पुलिस ने जाल बिछाकर दबोच लिया। एसएसपी सचिंद्र पटेल के पास शिकायतें आ रही थीं कि कोई फर्जी पुलिस वाला वर्दी पहनकर शिकोहाबाद क्षेत्र में घूम रहा है। इसको लेकर उन्होंने एसओजी और थाना पुलिस को दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिला कि स्टेशन रोड पर काले रंग की अपाचे पर एक युवक है जो पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ा है। पुलिस उसको तत्काल दबोच लिया और थाने ले आई।
पीएनओ नम्बर दूसरे का डाल रखा था
फर्जी युवक को दबोचने के बाद उसकी नेम प्लेट को जब्त किया। उसको आन लाइन पुलिस की बेवसाइट पर डाला तो किसी अन्य आरक्षी का डाटा निकल आया। सख्ती से पूछताछ की तो युवक टूट गया।
साथी ने बनाकर दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
आरोपी विपिन कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम उमर थाना शिकोहाबाद से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसके साथी मुन्नेश ने उसको फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और वदी दिलवाई थी। वह वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से रुपये ऐंठता था। आरोपी के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।