कबीरधाम

पुलिसिंग के साथ-साथ जरूरत मंद लोगो का मदद कर रहा कबीरधाम पुलिस

Ashok Sahu

कवर्धा- शहर जहां एक तरफ राष्ट्रव्यापी लाक डाउन के कठिन दौर से गुजर रहा है, तो वही दूसरी तरफ जिला पुलिस के अधिकारी और जवान जरूरतमन्दों की समय-समय पर मदद कर इंसानियत और सोशल पुलिसिंग की मिसाल पेश कर रहे है। इस क्रम में जब पुलिस अधिकारी को पता चला कि जहूर मुसलमान पिता दीन मोहम्मद 65 वर्ष निवासी गुप्ता पारा वार्ड नंबर 13 उसकी पत्नी निर्मला बाई क इलाज रायपुर में डॉक्टर मनीष कुमार लुनिया के यहां इलाज हो रहा है। निर्मला का पति वार्डो में में घूम-घूम कर ठेले से चप्पल बेचकर जीवन यापन कराता है एवं परिवार का भरण पोषण करता है। लॉक डाउन होने की वजह से वह अपना व्यवसाय नही कर पा रहा है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से इलाज कराने में असमर्थ था। जैसे ही इस बात का पता अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी को पता चला की उसकी पत्नी का इलाज जारी है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चला तो श्री सोनी द्वारा तत्काल मेडिकल से 1 माह का दवाई खरीद कर परिवार को मदद किया गया।
गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण की विश्वव्यापी संकट से प्रत्यक्ष लड़ाई लड़ने वाले देश के तीन समर्पित वर्गों में जिनमें मेडिकल स्टाफ,पुलिस जवान और सफाई कर्मी शामिल है। इनमें से पुलिस कर्मी एक ऐसा वर्ग है जो सुरक्षा जिम्मेदारियों के साथ-साथ दिन रात कोरोना संकट में कठिन सेवा देते हुए प्रतिदिन शाम को सैकड़ो भूखों को भोजन करवाने की जिम्म्मेदारी भी निभा रहा है। उन्होंने बताया की अधिकांश पुलिस जवान लोकल कवर्धा के रहने वाले है, वो घर जाकर भोजन कर लेते हैं। वही भोजन जरूरतमन्दों को खिलाकर मानवता की सेवा में अपना छोटा सा योगदान दे रहे है।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!