राजस्थान कोटा में कोचिंग करने गए विद्यार्थियों की मदद के लिए कबीरधाम जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त
Ashok Sahu
कवर्धा- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कबीरधाम जिले में कोविड-19 लाॅकडाउन के बीच जिले से राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गए विद्यार्थियों की लिए मदद के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री शरण ने नोडल अधिकारी का नाम श्री देवश सिंह व उनका मोबाईल नम्बर 7587331015,8770462334 एवं जिला काॅल सेंटर 07741232609 साझा करते हुए कहा कि कोचिंग के लिए गए विद्यार्थियों को वहां किसी भी प्रकार की कठिनाइयां आ रही हो, तो जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या दूरभाष एवं वाॅटशाॅप पर बता सकते हैं। उन्होनें सभी अभिभावकों से यह भी आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों की समस्या बताते हुए संदेश के साथ अपना स्थानीय पता और कोटा में रह रहे बच्चे का पूरा नाम और उनका संपर्क नम्बर भी जरूर बताएं। जिला प्रशासन आपकी हर समस्यास का निराकरण करने हर संभव प्रयास करेगा।